बिहार पॉलिटेक्निक का फॉर्म कब भरा जायेगा 2021 DCECE Online Form

बिहार पॉलीटेचिकन 2021 का फॉर्म कब भरा जायेगा, Bihar Plytechnic online form date, bihar polytechnic 2020, Polytechnic ka form kab Ayega, Infoavi,

Bihar Polytechnic (DCECE) Entrance Exam 2021

नमस्कार आज मैं आपको बिहार पॉलिटेक्निक 2021 का फॉर्म कब भरा जायेगा ? तथा उस से 
 सम्बंधित कुछ बहुत ही जर्रूरी जानकरी देने जा रहा हु | कृपया आप मेरे द्वारा दिए गए सभी बातो पर ध्यान दे आज के इस Article में मैं आपको निम्नलिखित बातो के बारे में जानकारी देने जा रहा  जो निचे दिए गए है | 

बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा बिहार सयुक्त प्रतियोगिता परिषद् (BCECE BOARD) द्वारा प्रत्येक साल आयोजित किया जाता है बिहार पॉलिटेक्निक की परीक्षा कम से कम 10 बी पास छात्र भी दे सकते हैं | यह 3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है इस कोर्स को करने के बाद आपको 3 वर्ष का Diploma Certificate दिया जाता है | इस course को 10 वी तथा 12 वी  दोनों के छात्र कर सकते है|  इस Diploma Course को करने के बाद आपको  Junior  Engineer की उपलब्धि प्राप्त हो जाती है| निचे हम और भी जरुरी जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए कृपया पूरा आर्टिकल पढ़े


Bihar Polytechnic Important Dates (Expected)



Events
Dates
Online Application Stars
To be Notified
Last Date To Apply
To be Notified
Last date To Fee Payment
To be Notified
Fee Payment Last Date (Online)
To be Notified
Application Correction Date
To be Notified
Examination Date
To be Notified
Admit Card Available Date
To be Notified
Result Available
To be Notified
Counselling Starts
To be Notified



इन Box में दी हुई जानकारी मैंने आपको पिछले वर्षो की Bihar Polytechnic के हुए महत्ब्पूर्ण तिथि की तुलना कर के कई खोज और जानकारी प्राप्त करने के बाद तैयार किया है
इन Box में आपको बिहार पॉलिटेक्निक सम्बंधित सभी Important Dates (महत्वपूर्ण तिथि ) के बारे में जानकरी मिलेगी 

Download Bihar Polytechnic Previous Year Question [Updated]

बिहार  पॉलीटेक्निक  2021 का फॉर्म कब भरा जायेगा ?

दोस्तों Bihar Polytechnic 2021 के लिए Online Application Form मार्च के अंतिम हफ्ते से भरा जायेगा| इसके लिए सभी इच्छुक आवेदक BCECE के आधिकारिक Website पर जा कर online आवेदन कर पाएंगे |
मुझे आशा है की आपको आपके सवाल का उत्तर मिल गया होगा धन्यवाद  

बिहार  पॉलीटेक्निक का  फॉर्म कौन भर सकता हैं ?

आवासीय : 

  • केवल भारतीय नागरिक ही इसके लिए आवेदन कर सकते है
  • इस फॉर्म को केवल बिहार के ही निवासी ही भर सकते है
  • आवेदन करने वाले के माता पिता का बिहार का मूल निवासी होना जरुरी है
  • छात्र जिनके माता पिता बिहार सरकार के  कर्मचारी है वो भी आवेदन दे सकते है |
  • किस अन्य राज्य के छात्र जिनके माता पिता भारत  सरकार के  कर्मचारी है तथा उनके माता पिता वर्तमान में बिहार में पदस्ताफित हो |

शैक्षणिक योगिता :

  1. किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय से 10 वी  परीक्षा में कम से कम  35%अंको से उत्तीर्ण हो 
  2. वैसे आवेदक जो 2021 में माध्यमिक परीक्षा दिए है तथा जिनका रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है वो भी आवेदन कर सकते है परन्तु 1st काउंसलिंग प्रारम्भ होने से पहले पास होना जरुरी है

कोर्स
शैक्षिक योग्यता
पी.ई. कोर्स के लिए
§  उम्मीदवारों को बिहार विद्यालय समिति द्वारा संचालित माध्यमिक परीक्षा या इसके समकक्ष दसवीं की परीक्षा कम से कम 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना होगा।
पीपीई चार वर्षीय पार्ट टाइम कोर्स के लिए
उम्मीदवार बारहवीं साइंस या अन्य समकक्ष परीक्षा, रसायन शास्त्र या अन्य समकक्ष परीक्षा में भौतिकी रसायन शास्त्र, एवं अंग्रेजी के अतिरिक्त गणित या जीव विज्ञान में उर्तीर्ण हो।
पीएमडी के लिए
§  उम्मीदवार माध्यमिक परीक्षा / सी.बी.एस.ई / आई.सी.एस.ई से दसवीं या अन्य समकक्ष परीक्षा में विज्ञान विषय एवं अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण हो।
पी.एम के लिए
§  उम्मीदवार भौतिकी, रसायन शास्त्र एवं अंग्रेजी के अतिरिक्त गणित या जीव विज्ञान विषयों के साथ इंटरमीडिएट पास होना चाहिए।

शारीरिक  योगिता : 

चयनित छात्रों की चिकित्सीय जाँच  की जाएगी चिकित्सीय जाँच में योग्य पाए जाने वाले छात्रों को बिहे के पॉलिटेक्निक अभियंतन कॉलेज में नामांकन दिया जायेगा  

 आयु :

कोर्स 
आयु 
न्यूनतम 
अधिकतम 
PE
N/A
N/A
PPE
19 years
30 years
PMD
15 years
30 years
PM
17 years
32 years

आरक्षित सीटों  का प्रतिशत:

CATEGORY
SEATS IN %
SEATS IN NUMBER
GENERAL (U.R)
40%
4002
SC
16%
1601
ST
1%
101
EBC
18%
1801
EWS
10%
1002
RCG
3%
302
ESM
N/A
175
EXTRA SEATS
N/A
498
BC
12%
1201

INFOAVI WORDS:

दस्तो मैंने  पॉलीटेक्निक सम्बंधित सभी जरुरी जानकारी उपलब्ध करवा दी है मुझे आशा है की ये जानकारी आपके लिए लाभदायक होगाआपका कोई सबल है Bihar Polytechnic  परीक्षा से सम्बंधित तो निचे कमेंट करे मैं आपकी  पूरी सहायता करूँगा

Queries Solved:
Bihar Polytechnic ka form kab Bharayega, Bihar Polytechnic ka form kab Aayega, Bihar Polytechnic 2021 online form, Bihar polytechnic exam date, Bihar polytechnic full information, बिहार पॉलीटेचिकन 2021 का फॉर्म कब भरा जायेगा 


Previous Post Next Post