बिहार पॉलिटेक्निक 2020 परीक्षा कब होगा | Bihar Polytechnic Exam Date 2020

bihar polytechnic ka exam kab hoga, bihar polytechnic exam date 2020, dcece exam date

बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 की परीक्षा तिथि बहुत जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी. सभी छात्रों से आग्रह  है की  चिंता न करें| आपको आज के इस आर्टिकल में बिहार पॉलिटेक्निक 2020 के Exam Date के बारे में पूरा विस्तार में जानकारी दिया जाएगा|

अगर आपका भी सवाल ये है की बिहार पॉलिटेक्निक का परीक्षा कब होगा ? बिहार पॉलिटेक्निक एग्जाम डेट?  पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड कब आएगा? तो  दोस्तों आज हम इन सभी सवालों का जवाब आपको विस्तार में देने जा रहे हैं तो कृपा करके पूरा आर्टिकल  अच्छे से पढ़ें.


Article
Bihar Polytechnic 2020 Exam Date
Course Name
DCECE (PE/PPE/PM/PMD)
Year
2020
Mode Of Exam
Offline Mode
Authority
BCECE Board Govt Of Bihar
Official Website

बिहार पॉलिटेक्निक का परीक्षा कब होगा ? 

हमारे सूत्रों की मने तो बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा November  के अंत में होने की सम्भावना है यह आगे भी बढ़ सकता है| हम आपसे यही आग्रह  करेंगे की आप आधिकारिक अपडेट यानि ऑफिसियल अपडेट का इंतज़ार करें जैसे ही कोई ऑफिसियल अपडेट आता है INFOAVI सबसे पहले आप तक  सुचना पंहुचा देगा | 

DCECE EXAM DATE 2020

Events
Important Dates
Bihar Polytechnic Exam Date
26 Novemberb2020
Result Date
December
Counselling Date
January 2020 (Expected)

 हम यहाँ पर आपके साथ एक बहुत ही जरूरी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं पिछले साल के मुताबिक पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2019 जुलाई के के अंत तक लिया जा चूका था और उसका परिणाम अगस्त के अंतिम हफ्ते में आ चूका था |  परन्तु इस साल COVID-19 के कारन सभी व्यवस्था चरमरा गई है और विभाग को नए तरीके से परीक्षा लेना होगा इसलिए BCECE बोर्ड  नए तरीके से परीक्षा लेने की तयारी इ कर रही है इसमें कुछ समय लग सकता है तो सभी स्टूडेंट से यही आग्रह है की कृपया ऑफिसियल अपडेट की इंतज़ार करें.

क्यों हो रही है परीक्षा में देरी?

जैसा की आपको तो पता ही होगा अभी पूरा विश्व COVID-19 महामारी से परेशान  है जिस वजह से सभी  व्यवस्था बिगड़ गई है है ऐसे में परीक्षा नए तरीके से लेने की तयारी में पूरा विभाग लगा हुआ है|
तो इस वजह से परीक्षा लेने में समय लग रही है क्यूंकि आप भी जानते हैं मार्च से Lockdown के कारन लोकल ट्रेंस बंद है और और एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी समस्या होती है जिस वजह से परीक्षा का लेने में समस्या हो रही है आगे हम बताने जा रहे हैं की परीक्षा कैसे लिया जाएगा.

क्या ऑनलाइन लिया जाएगा परीक्षा 

सभी छात्र इन अफवाओं से दूर रहें पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020  केवल ऑफलाइन माध्यम में ही लिया जाएगा ऑनलाइन परीक्षा लेना इस वर्ष संभव नहीं और न ही कोई आधिकारिक सुचना इसकी मिली हैं | तो सभी लोग ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी  करें और इन भ्रामक करने वाली जानकारी से दूर रहे.

कैसे लिया जाएगा परीक्षा 

बिहार पॉलिटेक्निक 2020  परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से लिया जाएगा. परीक्षा केंद्र पैर जाने से पहले छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा की की उन्हें बुखार न हो और न ही कोई भी COVID-19 के Symptoms नहीं  होना  चाहिए या किसी भी विद्यार्थी को बुखार या उससे मिलते जुलते कोई भी लक्षण पाये  गए तो उन्हें परीक्षा का केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा सभी को सोशल डिस्टैन्सिंग  का पालन करना होगा.

 जो भी Guideline  भारत सरकार  ने बनाये है उनका पालन करना होगा. तब ही उन्हें  परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने की अनुमति मिल पायेगी. मुझे आशा है की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. अगर अच्छी लगी हैं तो इस जानकारी को शेयर जरूर

इस Video को भी जरूर देखे 





ये भी पढ़े 

Previous Post Next Post