बिहार इंजीनियरिंग की काउंसलिंग 22 अक्टूबर से शुरू BCECE बोर्ड ने जारी किया नोटिस

Bihar Ugeac Counselling Date 2021, Bihar Engineering Counselling, Ugeac latest news, ugeac infoavi

बिहार इंजीनियरिंग की काउंसलिंग 22 अक्टूबर से शुरू। BCECE बोर्ड ने जारी किया नोटिस | UGEAC Counselling Date 2021

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन के लिए JEE Mains के आधार पर UGEAC Counselling 2021 बहोत जल्द शुरू होने को है. आपको बता दे BCECE बोर्ड काउंसलिंग शुरू करने की प्रक्रिया में लग चुकी है. हमारे सूत्रों के मुताबिक Bihar UGEAC 2021 की काउंसलिंग 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. BCECE बोर्ड ने कल शाम नोटिस जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02 नवंबर है तथा ऑनलाइन पेमेंट  करने की अंतिम तिथि 03 नवंबर तक निर्धारित की गयी है. बिहार इंजीनियरिंग की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने में एक महीनो तक का समय लग सकता है. बिहार इंजीनियरिंग की काउंसलिंग की सबसे तेज़ Update आप INFOAVI पर सबसे पहले पा सकते है.

महिलाओ को मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण

इस वर्ष मुख्मंत्री श्री नितीश कुमार तथा विज्ञानं एवं प्रधोगिकी बिभाग ने बताया की इस वर्ष से बिहार में महिलाओ के लिए 33 फीसदी Seat आरक्षित रहेगा. आपको बताते चले की बहोत से छात्रों को लग रहा है की पुरुषो की Seat में कटोती की जाएगी. तो आपको हम बता दे ये बात एकदम झूटी है. जानकारी के आभाव में लोगो ने गलत जानकारी एक दुसरे के साथ साझा की. बिहार सरकार ने नोटिस में सपष्ट कहा है की महिलाओ के लिए 33 प्रतिशत सीटें अलग से बढाई जाएगी. इस आरक्षण से पुरुष वर्ग को कोई नुकशान नही होगा. यह फैसला सबके हितो को मध्यनजर रखते हुए किया गया है.

26 और कॉलेज में शुरू होगी कंप्यूटर साइंस की पढाई 

बिहार में फ़िलहाल केवल 12 ही ऐसे कॉलेज है जहा अभी कंप्यूटर साइंस विषय की पढाई चल रही है. ऐसे में छात्रों के लिए बिहार सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया. सूचना के मुताविक इस वर्ष 2021 से 26 और इंजीनियरिंग कॉलेज में Computer Science and Engineering विषय की पढाई शुरू की जाएगी. इसके लिए सभी 26 कॉलेज के प्राचार्य ने AICTE को अप्रूवल के लिए पत्र लिखा है. आपको बता दे इस वर्ष केवल तीन ही कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की पढाई शुरू होगी. AICTE ने इन तीन इंजीनियरिंग कॉलेज को अप्रूवल दे दिया है बाकी सभी 23 इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी अगले साल तक कंप्यूटर साइंस की पढाई शुरू हो जाएगी.

Previous Post Next Post